Gaya News : समेकित जांच चौकी से 50 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार

Gaya News : समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल पर मद्य निषेध विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. इस दौरान एक ट्रक से 3947 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:56 PM

बाराचट्टी. समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल पर मद्य निषेध विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. इस दौरान एक ट्रक से 3947 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. जब्त ट्रक पर कुल 443 कार्टन शराब रखा था. पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ले जाये जाने की बात पकड़े गये चालक ने सुरक्षाकर्मियों को बतायी है. सुरक्षाबलों ने इस दौरान राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिंदरी थाना क्षेत्र के डुंगरा करना चंपा गांव के मेहरा राम को गिरफ्तार किया. चालक मेहराराम ने ही सुरक्षाबलों को बताया कि वह वाहन पर शराब की खेप लेकर जा रहा था. जब्त वाहन में कई कंपनियों की कुल 10260 बोतल शराब लदी थी. जब्त शराब की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये से ऊपर आंकी जा रही है. वाहन की तलाशी के दौरान उसके इंजन और चेचिस नंबर पर स्क्रैच किया हुआ मिला. जिस कारण आकलन किया जा रहा है कि एक योजना से शराब की बड़ी खेप को खपाने के लिए कहीं ले जाया जा रहा था. बाद में सुरक्षा बलों ने आवश्यक कार्रवाई के बाद पकड़े गये मेहराराम को जेल भेज दिया. इस अभियान में मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक राम प्रीति कुमार, प्रभात कुमार झा, दीपक कुमार राम, विक्की कुमार, उत्तम कुमार आदि पुलिस अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version