Gaya News : डूबने से एक की मौत, दो दिन से था लापता

Gaya News : प्रखंड क्षेत्र के महकार थाना अंतर्गत कटारी आहर में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:40 PM
an image

नीमचक बथानी. प्रखंड क्षेत्र के महकार थाना अंतर्गत कटारी आहर में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, कटारी टोला पत्थरकट्टी गांव निवासी तिलेश्वर मांझी के पुत्र 48 वर्षीय गनौरी मांझी पिछले दो दिनों से घर से लापता थे और उनके परिवार वाले व गांववाले खोजबीन कर रहे थे. अचानक बुधवार की सुबह टहलने के दौरान ग्रामीणों को कटारी आहर में उतराती हुई लाश दिखायी दी. खबर आग की तरह चारों ओर फैल गयी. जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. ग्रामीणों के अनुसार वह स्नान करने के दौरान गहरायी अधिक होने की वजह से डूब गये. कोई आसपास देख नहीं पाया. एक ओर जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में शोक का माहौल छा गया. जीवित्पुत्रिका पर्व की खुशी गम में तब्दील हो गयी. घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि उदल पासवान, लकी गौड़, छोटू मांझी, जयकांत कुमार व विश्वकर्मा कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. मौके पर दल बल के साथ महकार थाने से अधिकारी अजय कुमार व अन्य लोगों के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.

जीवित्पुत्रिका पर्व की खुशी गम में हुई तब्दील

ग्रामीणों ने बताया कि वह लोग जीवित्पुत्रिका का पर्वत धूमधाम से प्रत्येक वर्ष मनाते हैं जिसकी तैयारी ग्रामीण लोग कर रहे थे लेकिन इस तरह की दुखद घटना होने से सारे खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. पर्याप्त मात्रा में पानी का साधन न होने के वजह से मजबूरी में लोग जाते हैं आहार में स्नान करने पत्थरकट्टी के लोग बताते हैं कि पर्याप्त मात्रा में चापाकल ना होने व लगाये गये नल-जल ढंग से कार्य न करने के वजह से मजबूरी में ग्रामीण आहर में स्नान करने जाते हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के वजह से गर्मियों के दिनों में जो एक दो चापाकल हैं, वह भी सूख जाता है. प्रशासन के द्वारा बाहर से पानी मुहैया कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version