Gaya News : बाराचट्टी में जीटी रोड पर सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
Gaya News : गया जिले के बाराचट्टी थाना इलाके में जीटी रोड पर काहुदाग गांव के समीप मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में रांची के बिल्डर 60 वर्षीय विजय शर्मा की मौत हो गयी.
बाराचट्टी. गया जिले के बाराचट्टी थाना इलाके में जीटी रोड पर काहुदाग गांव के समीप मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में रांची के बिल्डर 60 वर्षीय विजय शर्मा की मौत हो गयी. वहीं, उनकी कार में सवार पलामू जिले के विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद व मंतोष ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में गया शहर स्थित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, दोनों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. हालांकि, मंगलवार की देर शाम तक पटना में दोनों घायलों की स्थिति में सुधार हो रहा था. इस हादसे के शिकार विजय शर्मा रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के अंतु चौक-मोराबाबाद इलाके में स्थित श्रीसांईं शक्ति कृपा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 में रहनेवाले थे. इनके बेटे ईशान शर्मा ने बताया कि उनके पिता रांची में बिल्डर के कामकाज से जुड़े थे. ईशान ने गया शहर स्थित मगध मेडिकल कॉलेज से अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम कराया. इस संबंध में बाराचट्टी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कार की भिड़ंत एक ट्रक से हो गयी थी और विजय शर्मा की मौत मौके पर ही हो गयी. दो अन्य लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस घटना में कार के परखचे उड़ गये. जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी जैसी स्थिति रही. बाद में पुलिस ने माहौल को सामान्य कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विजय शर्मा के बेटे ईशान शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है.
घायल ब्रह्मदेव प्रसाद पलामू के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से दो-दो बार लड़ चुके हैं चुनाव
इस हादसे में घायल हुए ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद पलामू जिले के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से से दो बार चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस बार भी चुनावी समर में हाथ आजमानेवाले थे, लेकिन इस दुर्घटना के बाद उनके समर्थक काफी दुखी व मायूस हैं. ओबीसी एकता अधिकार मंच के पदाधिकारी, सदस्य व समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर विशेष पूजा-अर्चना व हवन करवा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है