Gaya News : सुबह से ही लोगों को लग जाना पड़ता है पानी के जुगाड़ में

Gaya News : नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपये की जलापूर्ति योजनाओं को पूरा किया गया है, इसके बाद भी कई जगहों पर लोगों को पानी के लिए अहले सुबह से ही जुगाड़ में लग जाना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:03 PM
an image

गया. नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपये की जलापूर्ति योजनाओं को पूरा किया गया है, इसके बाद भी कई जगहों पर लोगों को पानी के लिए अहले सुबह से ही जुगाड़ में लग जाना पड़ता है. कई जगहों पर पाइप लाइन बिछाने के बाद भी अब तक पानी नहीं पहुंच पाया है. कई जगहों पर माह में दो-चार दिन ही वाटर सप्लाइ पाइपलाइन से हो पाता है. लोगों ने बताया कि बेल्दारी टोले में माह में दो-चार बार ही पानी सप्लाइ होता है. कुछ मुहल्लों में अब तक टैंकर से पानी भेजा जा रहा है. हालांकि, टंकी बनाने व पाइपलाइन बिछाने का काम को पूरा बताया जाता है. पाइपलाइन बिछाते वक्त किसी तरह के तय मानक पर काम नहीं किया गया. इसके चलते जगह-जगह लीकेज की शिकायत हर दिन आती है. पाइप बिछाते वक्त प्रभात खबर में अभियान के तहत जलापूर्ति योजना में हो रही अनियमितता को प्रकाशित किया गया. उस वक्त दो कार्यपालक अभियंता को सिर्फ तबादला कर खानपूर्ति की गयी. ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई. जानकारों ने बताया कि पाइप बिछाने का काम टेंडर ली एजेंसी ने स्थानीय ठेकेदार को पेटी पर दे दिया. इसके चलते काफी जगहों पर दिक्कत सामने आयी. फिलहाल देखा जाये, तो शहर के बीच में गेवालबिगहा, मुन्नी मस्जिद, गोविंदपुर, मगध कॉलोनी, माड़नपुर, खटकाचक, गोपीबिगहा आदि में लोगों को पानी के लिए दिक्कत झेलनी पड़ रही है.

नगर निगम जनप्रतिनिधियों ने किया था आंदोलन

पाइपलाइन बिछाने में हो रही अनियमितता को लेकर मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने आंदोलन छेड़ दिया था. हर बार बोर्ड की बैठक में जलापूर्ति का मामला उठाया जाता है. इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है. सबसे अधिक दिक्कत है कि नगर निगम की बैठक में पानी की जिम्मेदारी संभाल रही बुडको या फिर एजेंसी के अधिकारी पहुंचते ही नहीं हैं. स्पेशल बैठक कर पानी की समस्या को बताना पड़ता है. बैठक में आश्वासन मिलने के बाद काम नहीं हो पाता है. वाटर सप्लाइ में दिक्कत के बात पर हर बार अधिकारी कहते हैं कि उनके यहां कुछ जगहों पर मरम्मत का काम चलाया जा रहा है.

पार्षदों का यह है कहना

वार्ड 34 के पार्षद शीला देवी ने बताया कि उनके वार्ड के कई मुहल्ले में पानी नहीं पहुंच पाता है. कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होती है. निगम की ओर से कुछ जगहों पर मिनी जलापूर्ति केंद्र लगाया गया है. उसी से थोड़ा काम चल रहा है. इधर, वार्ड 29 के पार्षद रणधीर कुमार गौतम ने बताया कि मगध कॉलोनी, शास्त्री नगर महादलीत टोला, शिव नगर, सैनिक कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, पोखरा, चंदौती रविदास टोला आदि में वाटर सप्लाइ पहुंचता ही नहीं है. कई बार बोर्ड के बैठक में सिर्फ आश्वासन ही मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version