गया. गया शहर के पास पटना-डोभी फोरलेन पर चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के पास सोमवार की देर रात दो गैंग के बीच हुए टकराव में एक गैंग के एक व्यक्ति को गोली लग गयी और उसकी स्थिति गंभीर है. घायल व्यक्ति भोलू खान बताया जाता है, जो आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर के रहनेवाला कुख्यात फोटू खान के भाई का साला है. गौरतलब है कि फोटू खान का नाम चर्चा में तब आया था, जब आमस थाना क्षेत्र के रहनेवाले रालोजपा नेता अनवर खान की हत्या सितंबर 2023 में अपराधियों ने गोलियों से भून कर कर दिया था. इस मामले में बतौर शूटर के रूप में फोटू खान और उसके दो सहयोगियों को मुंबई से गिरफ्तार किया था. तब से वह शेरघाटी जेल में बंद था. बीच में कोर्ट में पेशी के दौरान 24 जुलाई को अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया था. इसमें फोटू खान के साथ उसकी सुरक्षा में तैनात सिपाही को भी गोली लगी थी. इलाज के बाद फोटू खान फिर से जेल में बंद था. सोमवार को जमानत पर वह जेल से बाहर निकला था. उसको पटना में एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बाद सोमवार की रात शेरघाटी लौटने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर भोलू खान को घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर करीब 20 राउंड फायरिंग हुई है, इसमें भोलू को दो गोली लगी. भोलू ने ही डायल 112 की पुलिस को सूचना दी, तो उसके लोकेशन के आधार पर पुलिस वहां पहुंची. घायल को इलाज के लिए देर रात करीब 02:45 बजे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पीड़ित को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. उनकी स्थिति सामान्य है. घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (विधि व्यवस्था), चंदौती थानाध्यक्ष व पुलिस टीम मौजूद है. अपराधियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है