वजीरगंज. शुक्रवार की रात पुलिस ने खिरियावां मोड़ के पास एक स्काॅर्पियो पर लदी एक हजार लीटर देसी शराब जब्त की. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस भिंडस से तस्कर का पीछा करते आयी. जानकारी मिली थी कि झारखंड के तरफ से तस्कर आकर शराब बिक्री में लगे हैं. काफी समय इंतजार करने के बाद वाहन का पीछा करते पुलिस खिरियावां मोड़ तक पहुंची. जहां तस्कर के स्काॅर्पियो का अगला एक टायर फट गया और गाड़ी पलटते-पलटते बची. उसके बाद तस्कर तुरंत उतरकर अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गये. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 10 बोरा देसी शराब जब्त की गयी. इसमें एक हजार लीटर शराब प्लास्टिक के थैलों में भरी मिली. उक्त मामले को दर्ज कर तस्करों की तलाश की जा रही है. वाहन सहित शराब को जब्त कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है