गया. स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) व गया पुलिस ने संयुक्त रूप से वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरवां बाजार से हथियारों की सप्लाइ करनेवाले सत्येंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके पास से दो देसी कट्टे, एक थ्री नॉट थ्री व 2335 रुपये भी जब्त किये हैं. इसकी पुष्टि रविवार की रात एसएसपी आशीष भारती ने की है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सत्येंद्र चौधरी तरवां गांव का रहनेवाला है. इससे कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, एसटीएफ व गया पुलिस को जानकारी मिली कि अपराधियों व नक्सलियों को हथियार की सप्लाइ करनेवाला एक व्यक्ति तरवां बाजार के आसपास आनेवाला है. इसी सूचना पर वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए वहां जाल बिछाया गया और उसे हथियार व रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. इधर, इस घटना को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया है. साथ ही इस गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर एएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जब्त हथियार कहां से लाये गये हैं और कहां सप्लाइ करनी थी. गिरफ्तार हथियार सप्लायर पुलिस की नजरों से बचने को लेकर हथियारों को साइकिल से लेकर जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है