गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर कामकाज तेजी से हो रहा है. इसके लिए 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस मेगा ब्लॉक देने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जा रहा है. वहीं कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पटना जंक्शन से चाकंद रेलवे स्टेशन तक किया जा रहा है. चाकंद रेलवे स्टेशन से आने के बाद यात्रियों को अपने-अपने घर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर आने के बाद सभी जगहों के लिए ऑटो मिल जाता है, लेकिन पटना से चाकंद आने के बाद ऑटो की व्यवस्था नहीं है. इस कारण आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इन ट्रेनों को परिचालन रद्द रहा
गाड़ी संख्या 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेनगाड़ी संख्या 63290 डेहरी-गया पैसेंजर ट्रेनगाड़ी संख्या 03679 धनबाद-कोयंबटूर
गाड़ी संख्या 53213 पटना-गया पैसेंजर ट्रेनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है