Gaya News : सुपर स्पेशलिटी में इस माह अब तक 14 से अधिक पथरी मरीजों का ऑपरेशन

Gaya News : एएनएमएमसीएच स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लोगों को लाभ मिलना शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:30 PM

गया. एएनएमएमसीएच स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लोगों को लाभ मिलना शुरू हो गया है. कई तरह की बीमारियों के लिए दूसरे बड़े शहर या फिर प्राइवेट अस्पताल में बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है. ऑपरेशन की जरूरत होने पर यहां तुरंत ही सुविधा लोगों को मिल जा रही है. इस माह यूरोलॉजी में किडनी के स्टोन के करीब 14 ऑपरेशन यहां हुए हैं. प्राइवेट अस्पताल में एक ऑपरेशन में 50 से 60 हजार रुपये लोगों को देना पड़ता है. हर दिन यहां न्यूरो सर्जरी व कार्डियोलॉजी के 30-40 मरीजों का इलाज ओपीडी में हो रहा है. न्यूरोसर्जरी व कार्डियोलॉजी में ऑपरेशन जल्द शुरू हो जायेगा. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि यूरोलॉजी में फूल फ्लेज में मरीजों को इलाज की सुविधा दी जा रही है. कार्डियोलॉजी व न्यूरोसर्जरी के लिए कुछ उपकरण मंगवाये गये हैं. उनके आने के बाद इन दोनों विभाग में मरीज का ऑपरेशन शुरू कर दिया जायेगा. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि यूरोलॉजी में ऑपरेशन चालू होने के बाद मरीजों को बेहतर लाभ मिल रहा है. सुपर स्पेशलिटी में जल्द ही कार्डियोलॉजी के लिए कैथ लैब यहां पहुंच जायेगा. इसके बाद यहां पर भी बहुत सारे ऑपरेशन शुरू हो जायेंगे. सुपर स्पेशलिटी में तैनात यूरोलॉजिस्ट डॉ गौरव मिश्रा ने बताया कि अब तक यहां ऑपरेशन रेक्टोस्कोप से पूरी तौर पर सफल रहा है. इसके अलावा किडनी में स्टोन को बिना चीर-फाड़ के एक्स्ट्रा कॉरपोरियल शॉक वेव लिथोट्रिप्सी ( इएसडब्ल्यूएल ) की प्रक्रिया में समाप्त किया गया है. इस माह एक दर्जन से अधिक मरीजों को लाभ दिया जा चुका है. इस विधि से मरीजों को अस्पताल से कुछ घंटे में छुट्टी दे दी जाती है, तो ऑपरेशन के मरीज को कुछ दिन यहां रहना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version