Gaya News : गया से डीडीयू के लिए पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

Gaya News : गया जंक्शन का पुनर्विकास कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है. इसी को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर 24 नवंबर से सात जनवरी तक 45 दिनों का ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 11:01 PM

गया. गया जंक्शन का पुनर्विकास कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है. इसी को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर 24 नवंबर से सात जनवरी तक 45 दिनों का ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. लेकिन, रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गया जंक्शन से डीडीयू जंक्शन के लिए पांच जनवरी तक सप्ताह के अलग-अलग दिनों में ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय गया है. उक्त ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को एक वन-वे मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 03699 गया-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03699 वन-वे मेमू स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन से 16.00 बजे प्रस्थान कर 16.33 बजे रफीगंज, 16.58 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.15 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.33 बजे सासाराम, 18.05 बजे भभुआ रोड रुकते हुए 19.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version