Gaya News : ड्राेन से 14 एकड़ में लगी अफीम की फसल चिह्नित, ट्रैक्टर से किया नष्ट

Gaya News : इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर रैयत व वन विभाग की भूमि पर अफीम माफिया द्वारा लगातार अफीम की खेती की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:01 PM

इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर रैयत व वन विभाग की भूमि पर अफीम माफिया द्वारा लगातार अफीम की खेती की जा रही है. इसी सूचना को सत्यापित करते हुए वन विभाग, उत्पाद विभाग व स्थानीय थाना के सहयोग से अफीम के खेती को नष्ट किया गया है. इस संबंध में रेंजर कुलदीप चौहान ने बताया कि कचनार के जंगल में करीब 3.05 एकड़ रैयती भूमि पर लगायी गयी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. वहीं मल्हारी के जंगल में 6.28 एकड़ में वन विभाग की भूमि पर लगायी गयी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. वहीं कचनार के जंगल में 5.02 एकड़ रैयती भूमि पर लगाये गये वन विभाग व उत्पाद विभाग व स्थानीय थाना के सहयोग से ट्रैक्टर से अफीम की खेती को नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि कहीं भी अफीम की खेती को बचने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से निगरानी करते हुए अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. मौके पर सिंटू कुमार, कुंदन कुमार, छकरबंधा थानाध्यक्ष, डुमरिया अंचल के अमीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version