Gaya News : नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में 4.62 एकड़ में लगायी गयी अफीम की फसल की गयी नष्ट
Gaya News : बोधिबिगहा थाना के जंगली क्षेत्र चकटिकरी व मोनवार के जंगलों में 4.62 एकड़ निजी व वन विभाग की जमीन पर लगाये गये अफीम की खेती को सुरक्षा बलों ने नष्ट किया.
डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड के बोधिबिगहा थाना के जंगली क्षेत्र चकटिकरी व मोनवार के जंगलों में 4.62 एकड़ निजी व वन विभाग की जमीन पर लगाये गये अफीम की खेती को सुरक्षा बलों ने नष्ट किया. बोधिबिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है. लगातार दो दिनों से अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है. एक सप्ताह में लगभग 31.94 एकड भूमि में लगायी गयी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. बुधवार को बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के चकटिकरी के जंगली क्षेत्र में 5.23 एकड भूमि में लगी अफीम के फसल को नष्ट किया गया था. वहीं गुरुवार को उसी थाना क्षेत्र में चकटिकरी व मोनबार के जंगली क्षेत्र में 4.62 एकड़ भूमि में अफीम की फसल को सुरक्षा बलों ने नष्ट किया. इस कार्रवाई में बोधिबिगहा थाने की पुलिस के अलावा एसटीएफ, वन विभाग के अधिकारी, अंचल के अमीन, एक्साइज विभाग के नोडल पदाधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है