22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : स्वच्छता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण, ड्यूटी से गायब सफाईकर्मियों के मानदेय में कटौती का आदेश

Gaya News : पर्व को लेकर शहर में साफ-सफाई व नगर निगम की ओर से की जा रही व्यवस्था को जांचने के लिए नगर आयुक्त ने कई वार्डों में भ्रमण किया.

गया. पर्व को लेकर शहर में साफ-सफाई व नगर निगम की ओर से की जा रही व्यवस्था को जांचने के लिए नगर आयुक्त ने कई वार्डों में भ्रमण किया. इस दौरान नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने काम में लापरवाही के आरोप में स्वच्छता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण व सफाई काम से गायब रहे सफाईकर्मियों के मानदेय में कटौती का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा कि दीपावली व छठ को लेकर सड़कों पर ज्यादा मात्रा में कचरा जामा हो जाता है. इसके चलते अधिक मात्रा में कचरे का उठाव निगम को करना होता है. हर स्तर पर कोशिश होती है कि शहर को साफ-सुथरा रखा जाये. नगर आयुक्त ने झारखंडी घाट व वार्ड 45 में सफाई व्यवस्था को देखा. झारखंडेश्वर घाट इस बार छठ पर्व मानने के लिए उपयुक्त नहीं है. वहां के स्थानीय समिति के सदस्यों ने बताया कि बगल के आयुर्वेदिक घाट में इस बार छठ मनायेंगे. नगर आयुक्त ने कहा कि आयुर्वेदिक घाट पर कोई भी आवश्यकता पड़े इंजीनियर व उपनगर आयुक्त समिति को सहयोग देंगे. नगर आयुक्त के द्वारा वार्ड 45 में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के बारे में लोगों से जानकारी ली गयी. वार्ड 41, 42 व 37 में स्थल निरीक्षण में कई जगहों पर जमादार गायब थे. लगभग जगहों पर मजदूर भी काम पर नहीं आये थे. कुछ मजदूर से ही काम कराया जा रहा था. कई जगहों पर समय से पहले ही सफाईकर्मी चले गये. नगर आयुक्त ने कई जगहों पर सड़क किनारे पड़े कचरे को उठाने का निर्देश दिया.

लोग भी करें शहर को साफ रखने में सहयोग

नगर आयुक्त ने कहा कि पर्व त्योहार के समय पदाधिकारी, अभियंता व सफाईकर्मियों को विशेष तौर से हर स्तर पर ध्यान देकर काम करना है. लोगों से कहा कि शहर को साफ रखने में निगम की मदद करें. सफाई वाहन में हीं घरों व दुकानों के कचरा को दें. सड़कों पर गंदगी न फैलाएं. इस मौके पर उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद, सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार, किशोर प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें