टिकारी. सहदेव प्रसाद यादव फाउंडेशन सह -गोवर्धन पूजा समिति के बैनर तले कमालपुर के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से रविवार को गोवर्धन पूजा समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच से भीड़ को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि गोवर्धन भगवान ने जिस तरह से भगवान इंद्र के शासन का घमंड तोड़ा था, उसी तरह केंद्र में मोदी जी और बिहार में नीतीश जी के घमंड को चकनाचूर करना होगा. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने जो राह दिखायी है, उसी का पालन करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्य धारा में लाने की जरूरत है. जब मैं उपमुख्यमंत्री था तो पांच लाख नौकरी दी, जो देश के किसी भी राज्य में इस तरह नहीं हुआ है. लेकिन, हमारे सरकार से बाहर निकलते ही पेपर लीक होने लगा. जनता बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार से जूझ रही है. श्री यादव ने कहा कि सत्ता से दूर करने के लिए मेरे पिता को जेल भेज मुकदमा किया, लेकिन हमलोग नहीं डरे. उन्होंने बेलागंज व इमामगंज विधानसभा के उपचुनाव में राजद का समर्थन करने की अपील की. लोगों का अभिवादन करते हुए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर गये. औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने गोर्वधन पूजा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, सांसद अभय कुशवाहा, गुरुआ विधायक विनय यादव, पूर्व मंत्री व कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विधायक बागी कुमार वर्मा, अजय पासवान, पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद, पूर्व विधायक शिववचन यादव, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष सुभाष यादव, किसान प्रकोष्ठ के नेता विजय यादव, बीरेंद्र गोप, राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अभिषेक मृणाल, सारण जिलाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, पंचायत के पूर्व मुखिया सुनीता कुमारी सहित कई कार्यकर्ताओं ने विद्यालय प्रांगण में पूर्व मंत्री सहदेव प्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आयोजित कार्यक्रम के मौके पर बंटी यादव, जितेंद्र यादव, संतोष निराला, अनिल यादव,शरीफा देवी, अमित वर्मा, विनोद यादव सहित कई लोग शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष व राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण ने किया व संचालन राजद के प्रदेश सचिव रिक्की यादव व संतोष यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है