Gaya News : बाराचट्टी और मोहनपुर में शांतिपूर्वक रहा पैक्स मतदान

Gaya News : बाराचट्टी और मोहनपुर की 25 पैक्स में शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. इसके तहत बाराचट्टी में 67.48 प्रतिशत, जबकि मोहनपुर में 68.95 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 5:59 PM

बाराचट्टी. बाराचट्टी और मोहनपुर की 25 पैक्स में शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. इसके तहत बाराचट्टी में 67.48 प्रतिशत, जबकि मोहनपुर में 68.95 प्रतिशत मतदान हुआ. बाराचट्टी के 18 व मोहनपुर के 42 बूथों पर सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण हुआ और चुनाव खत्म होने के बाद दोनों प्रखंडों की मतपेटियों को प्रखंड मुख्यालय स्थित बनाये गये वज्रगृह में लाया गया. दो दिसंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू करायी जायेगी और देर शाम तक सारे चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. बीडीओ अभिषेक कुमार आशीष ने बताया कि मतगणना की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version