खिजरसराय. गया अभियंत्रण महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रों के अभिभावकों के साथ पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में किया गया. इस दौरान प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि बैठक में भाग लेने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालना यह आपके बच्चे की शिक्षा के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के सम्मान को दर्शाता है. छात्रों के बेहतर निर्माण के लिए शिक्षक और अभिभावक दोनों को आगे आना होगा. डीन डॉ आलोक मिश्रा ने अभिभावकों द्वारा किये गये सवालों के जवाब दिये. अभिभावकों के द्वारा दिये गये सलाह के लिए के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रो राहुल कुमार के द्वारा किया गया. सभी अभिभावक अपने बच्चों के विभाग के विभागाध्यक्ष एवम प्रोफेसरों से मिलकर छात्रों के प्रदर्शन से अवगत हुए. सभी अभिभावकों ने विभाग द्वारा कराए जा रहे इस कार्यक्रम को सराहा. यह कार्यक्रम रविवार को भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है