गया .बंद किये गये पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया गया है. रेलयात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दी है. इस संबंध में पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की डिमांड को देखते हुए बंद किये गये ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. इसकी घोषणा पूछताछ कार्यालय से की जा रही है. वहीं टिकट खरीदने वाले रेलयात्रियों को जानकारियां दी जा रही हैं, ताकि, रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
25 दिसंबर तक इन ट्रेनों का होगा परिचालन
गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना स्पेशलगाड़ी संख्या 03655 पटना-गया स्पेशलगाड़ी संख्या 03201 राजगीर-पटना स्पेशल
गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर स्पेशलगाड़ी संख्या 03206 पटना-किउल स्पेशलगाड़ी संख्या 03205 किउल-पटना स्पेशल24 दिसंबर तक चलेंगी ये ट्रेनें
गाड़ी संख्या 03668 गया-पटना स्पेशलगाड़ी संख्या 03667 पटना-गया स्पेशल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है