Gaya News : एसी बोगी में चढ़े जनरल टिकट वाले यात्री, आरपीएफ ने उतारा
Gaya News : गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को महाकुंभ मेला को लेकर अचानक भीड़ बढ़ गयी. जनरल टिकट वाले यात्री भी एसी व स्लीपर बोगी में बढ़ गये.
गया. गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को महाकुंभ मेला को लेकर अचानक भीड़ बढ़ गयी. जनरल टिकट वाले यात्री भी एसी व स्लीपर बोगी में बढ़ गये. इस दौरान रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने इसकी शिकायत आरपीएफ की टीम से की. शिकायत मिलने के बाद प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व अन्य जवानों के सहयोग से एसी बोगी में जनरल टिकट लेकर चढ़नेवाले यात्रियों को उतारा गया. इसके बाद ट्रेन का परिचालन किया गया. वहीं जनरल टिकट वाले यात्रियों को जनरल बोगी में भेजा गया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है