Gaya News : गलत जगह शौच करने से मना किया, तो डॉक्टर से भिड़ गये मरीज के परिजन

Gaya News : एएनएमएमसीएच परिसर में गलत जगह शौच करने से मना करने पर एक मरीज के परिजन इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर भिड़ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 5:09 PM

गया. एएनएमएमसीएच परिसर में गलत जगह शौच करने से मना करने पर एक मरीज के परिजन इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर भिड़ गये. देखते-ही-देखते हाथापाई शुरू हो गयी. इसके बाद डॉक्टरों ने गुस्से में आकर इमरजेंसी वार्ड में काम करना बंद कर दिया. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि अस्पताल परिसर के गेट पर गुरुवार की देर रात कुछ डॉक्टर चाय पी रहे थे. इस बीच एक मरीज का परिजन गलत जगह अस्पताल परिसर में शौच करता हुआ दिखा. डॉक्टरों ने उसे शौच गलत जगह नहीं करने की बात कही. इस बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी. बहस हाथापाई में बदल गयी. उन्होंने बताया कि सुबह अस्पताल से सूचना दी गयी कि नया रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. आनन-फानन में अस्पताल पहुंच कर तुरंत ही नये मरीजों का रजिस्ट्रेशन चालू कराया गया. इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज सहूलियत से हो रहा है. इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version