Gaya News : पटना रूट के यात्री हो रहे परेशान, चाकंद के बजाय पहुंच रहे गया

Gaya News : इन दिनों चाकंद रेलवे स्टेशन से गया-पटना पैसेंजर के खुलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि कुछ पैसेंजर ट्रेनें गया रेलवे स्टेशन से खुल रही हैं, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:48 PM

गया. इन दिनों चाकंद रेलवे स्टेशन से गया-पटना पैसेंजर के खुलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि कुछ पैसेंजर ट्रेनें गया रेलवे स्टेशन से खुल रही हैं, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री चाकंद के बजाय गया पहुंच रहे हैं और ट्रेनों के उपलब्ध नहीं होने की जानकारी के बाद चाकंद जा रहे हैं. इधर यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए चाकंद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की गयी है. साथ ही टिकट काउंटरों पर भीड़ न हो, इसके लिए यूटीएस एप के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही गया रेलवे स्टेशन के छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर गिट्टी गिराने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

एकात्मता एक्सप्रेस के 100 से अधिक यात्रियों ने वंदेभारत में जबरन की यात्रा

इधर, रविवार की देर रात यात्रियों ने गया रेलवे स्टेशन पर आये देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में जबरन घुस कर यात्रा की. यात्रियों ने बताया कि गया-एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन गया से न खुलकर डीडीयू जंक्शन से खुलनी है. इसकी सूचना नहीं मिल रही थी. इसके बाद यात्रियों ने देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में घुस कर सफर किया. हालांकि, इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गयी, पर उनके पहुंचने से पहले ही देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन खुल गयी थी. हालांकि, देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों ने इसका कुछ खास विरोध नहीं किया. हालांकि स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना नहीं मिली थी. अगर सूचना मिलती, तो कार्रवाई जरूर करते.

परिवर्तित मार्ग से होकर चलीं कई एक्सप्रेस ट्रेनें

गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 नवंबर से छह जनवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते से जा रही है. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 नवंबर से एक जनवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते होगा.

गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 नवंबर से तीन जनवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते होगा.

गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन 24 नवंबर से सात जनवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते.

गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24 नवंबर से सात जनवरी तक सासाराम-आरा-पटना के रास्ते.

गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर से छह जनवरी तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर से छह जनवरी तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते.

सात जनवरी तक लगातार रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू

गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू

गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू

गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू

गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशलगाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशलगाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशलगाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version