अतरी/मोहड़ा. असढ़िया गांव में चोरी को लेकर गांव के लोग रतजगा कर पहरा देने लगे हैं. इस संबंध में असढ़िया गांव के सियाशरण सिंह, धनंजय सिंह, शिवपूजन कुमार, चिंटू सिंह,मन्नू सिंह ने बताया कि हमारे गांव असढ़िया में इस तरह की चोरी -डकैती कभी नहीं हुई थी. अब तक 12 अप्रैल 2024 को शंभू सिंह के यहां, सात जनवरी 2025 को बिमलेश सिंह व प्रभा देवी के यहां लाखों के गहने, कपड़े व नकदी चोर ले भागे. वहीं आठ जनवरी 2025 को रमदाना गांव में घर वालों को बंधक बनाकर लाखों के गहने कपड़े व नकदी लूट कर ले गये. वहीं गेहलौर थाना क्षेत्र में पुलिस पैट्रोलिंग नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
गेहलौर थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार घटनाओं के बाद पहुंचे डीएसपी
गेहलौर थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार घटनाओं के बाद नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार शुक्रवार को गेहलौर पहुंचे. ग्रामीणों से मिल जागरूक करने का प्रयास किया. कई ग्रामीणों से मिल चोरी के बढ़ रही घटनाओं से संबंधित कई बिंदुओं पर बात की और डीएसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि 24 घंटा आप सबों के लिए पुलिसिया सेवा उपलब्ध है. जब भी जरूरत समझ में आये आप सभी ग्रामीण कॉल करें. पुलिस आपके सेवा में हाजिर रहेगी. साथ ही ग्रामीणों को यह भी बताया कि जब तक आप सब जागरूक नहीं होंगे, निडर नहीं होंगे, बाहरी लोगों पर पैनी नजर नहीं रखेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है