18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : नगर निगम व्यवस्था करे कि किसी हाल में लोग नदी में कचरा न फेंकें : मंत्री

Gaya News : फल्गु नदी की पवित्रता को देखते हुए इसे स्वच्छ रखने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम व आम लोग अलग-अलग स्वच्छता अभियान चलाना जरूरी है. नदी को पूरी तरह स्वच्छ रखने का काम करें.

गया. फल्गु नदी की पवित्रता को देखते हुए इसे स्वच्छ रखने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम व आम लोग अलग-अलग स्वच्छता अभियान चलाना जरूरी है. नदी को पूरी तरह स्वच्छ रखने का काम करें. फल्गु नदी की महत्ता को देखते हुए पूरी शुद्धता व स्वच्छता को बरकरार रखना जरूरी है. उक्त बातें सहकारिता विभाग सह वन विभाग डॉ प्रेम कुमार ने अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर बैठक में कही. उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से व्यवस्था की जाये कि किसी भी किनारे पर नदी में कचरा नहीं फेंका जाये. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त नदी में जिस जगह पर सीवरेज व एसटीपी का निर्माण कराना चाहते हैं, उस काम को करने के लिए अन्य विभागों से समन्वय बना लें. उन्होंने कहा कि नदी में कहीं भी कोई कूड़ा, मकान का मालवा नहीं फेंके, इसके लिए जागरूकता टीम बनाएं और लगातार फल्गु की महत्ता एवं शुद्धता पवित्रता संबंधित लोगों को जागरूक करें. इसके पश्चात उन्होंने विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में बैठक में कहा कि हाल के दिनों में जिले में कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं, उस पर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैदी से काम किया है, आगे भी और पूरी तेजी लाकर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. हाल के दिनों में जिले में बड़े-बड़े आयोजन हुए हैं. उसे बड़े चैलेंज के रूप में पुलिस ने सफलतापूर्वक निष्पादन किया है. बैठक में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, नगर आयुक्त कुमार अनुराग आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें