Gaya News : खिजरसराय बाइपास पर वाहन के धक्के से व्यक्ति की मौत

Gaya News : खिजरसराय थाना क्षेत्र के बाइपास मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. बुजुर्ग की पहचान बसन बिगहा गांव के भागवत प्रसाद के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:33 PM

खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के बाइपास मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. बुजुर्ग की पहचान बसन बिगहा गांव के भागवत प्रसाद के रूप में हुई है. वह सुबह उठकर अपने खेतों की ओर जा रहे थे. तभी उक्त घटना हुई. सुबह के समय कुहासा और अत्यधिक ठंड रहने के कारण रोड पर लोगों की आवाजाही कम रहने के कारण इस घटना का पता लोगों को देर से चला. इस घटना का पता लगने पर गांव में मातम का माहौल छा गया. स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर खिजरसराय थाने की पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सुमन ने घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सुमन ने मृतक के पुत्र विकास कुमार को पारिवारिक लाभ के 20 हजार का चेक सौंपा गया. भागवत प्रसाद सरल और सौम्य व्यवहार के व्यक्ति थे. गांव में होने वाले पूजा पाठ में उनकी काफी सराहनीय भूमिका होती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version