गया में पाइपलाइन चेंबर की ऊंचाई बनी परेशानी, सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाएं

Gaya News: गया शहर में गंगाजल की पाइपलाइन परियोजना के तहत जगह-जगह चेंबर बनाए जा रहे हैं, जो सड़कों को संकीर्ण कर रहे हैं. चेंबर की ऊंचाई रोड से ज्यादा होने के कारण सड़क पर ठोकर की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है.

By Anshuman Parashar | January 20, 2025 9:47 PM

Gaya News: गया शहर में गंगाजल की निर्बाध आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है, लेकिन अब यह परियोजना शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है. जगह-जगह पाइपलाइन चेंबर बनाए जा रहे हैं, जो सड़कों को संकीर्ण कर रहे हैं और दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं.

चेंबर की ऊंचाई बनी समस्या

इन चेंबर की ऊंचाई रोड से ऊंची होने के कारण सड़कों पर ठोकर का काम कर रही है. विशेष रूप से गोदावरी रोड, गया-बोधगया रोड, अक्षयवट के पास, माड़नपुर मोड़, बाइपास मोड़ जैसी प्रमुख सड़कों पर यह समस्या नजर आ रही है. कुछ जगहों पर तो चेंबर रोड से इतनी ऊंचे हैं कि एक साइड से ही लोग आ-जा पा रहे हैं.

पाइपलाइन लीकेज की समस्या

वहीं, पाइपलाइन में लीकेज ठीक नहीं हो पा रहा है, जिससे गंगाजल की आपूर्ति भी सही तरीके से लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रही है. इस प्रकार की स्थिति से शहरवासियों को भारी असुविधा हो रही है.

ये भी पढ़े: लकड़ी और फर्नीचर से करोड़ों का कारोबार, मुजफ्फरपुर के कारीगरों को सरकारी मदद का इंतजार

मेयर की प्रतिक्रिया

मेयर ने कहा कि चेंबर बनाने के समय यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनकी ऊंचाई रोड से ऊपर न हो, ताकि सड़क पर कोई रुकावट न आए. उन्होंने बताया कि यह काम बिना उचित जानकारी वाले इंजीनियर से कराया जा रहा है. इस पर ध्यान दिया जाएगा और विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि समस्या का समाधान किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version