12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : रोशनी से जगमगायेगा पितृपक्ष मेला क्षेत्र

Gaya News : पितृपक्ष मेला क्षेत्र को रोशनी से जगमग करने के दृष्टिकोण से डीएम डॉ त्यागराजन व एडीएम राजस्व पारितोष कुमार ने गुरुवार की देर रात विष्णुपद मंदिर सहित शहर के कई इलाकों का मुआयना किया.

गया. पितृपक्ष मेला क्षेत्र को रोशनी से जगमग करने के दृष्टिकोण से डीएम डॉ त्यागराजन व एडीएम राजस्व पारितोष कुमार ने गुरुवार की देर रात विष्णुपद मंदिर सहित शहर के कई इलाकों का मुआयना किया. इस दौरान डीएम ने नगर निगम की कार्यान्वयन एजेंसियों को रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर क्षेत्र तक प्रत्येक सड़क व आसपास की गलियों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने देवघाट समेत अन्य घाटों पर बन रहे पंडालों का भी निरीक्षण किया. कहा-इस क्षेत्र में किसी भी बिजली तार का कनेक्शन ढीला या खुला नहीं होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने एडीएम राजस्व को जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग से विद्युत फिटनेस प्रमाणपत्र लेने का निर्देश दिया. उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल गया को पूरे मेला अवधि के लिए नियंत्रण कक्ष, संगत घाट व सीता कुंड पर कनीय अभियंताओं को तैनात करने का निर्देश दिया. इन्हें शामिल करते हुए डीएम ने आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए सीता पथ घाट, संगत घाट, देव घाट और नवनिर्मित विष्णु पथ घाट जैसे विभिन्न स्थानों पर अग्निशमन वाहन तैनात रखने का आदेश दिया है.

गयाजी बांध से मोहनपुर पुल के पास पंडाल लगाने का भी निर्देश

इसके अलावा उन्होंने गयाजी बांध से मोहनपुर पुल के पास नये विष्णु पथ घाट तक लगातार पंडाल लगाने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कई टाइल्स व स्लैब जगह-जगह टूटे हुए हैं. उन्होंने नगर निगम को मेला शुरू होने से पहले इन्हें ठीक करने और बदलने के निर्देश दिया. उन्होंने दर्शनीय स्थलों पर बड़े आकार में पेयजल, शौचालय एवं अन्य चीजों के साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने एडीएम आपदा प्रबंधन को फल्गु नदी के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस साल बड़ी संख्या में आनेवाले तीर्थयात्रियों को देखते हुए मजबूत बैरिकेडिंग की जरूरत है. निरीक्षण में नगर आयुक्त कुमार अनुराग, डीडीसी नवीन कुमार, एडीएम राजस्व पारितोष कुमार, एडीएम आपदा प्रबंधन पंकज कुमार, नोडल पदाधिकारी मेला रवींद्र कुमार दिवाकर, एसडीओ सदर किसलय श्रीवास्तव, पर्यटन पदाधिकारी मनीष कुमार, एनडीसी राजीव रंजन, एसडीसी आदित्य श्रीवास्तव एवं स्थानीय पंडा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें