Gaya News : नदी के किनारे ढाई किमी लंबे बांध के निर्माण की योजना

Gaya News : प्रखंड के सेवती गांव में नदी के किनारे भूमि पर बांध बांधने को लेकर किसानों की एक बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता सुजीत प्रसाद ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि नदी के किनारे करीब एक सौ एकड़ जमीन है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:20 PM

इमामगंज. प्रखंड के सेवती गांव में नदी के किनारे भूमि पर बांध बांधने को लेकर किसानों की एक बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता सुजीत प्रसाद ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि नदी के किनारे करीब एक सौ एकड़ जमीन है. वर्षा के दिनों में नदी में पानी आने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है. इसके अलावा नदी का पानी खेत में आने से बालू भी आ जाता है. जिससे किसानों को फसल खराब व बालू का ढेर लग जाता है. इन सारी समस्या को देखते हुए किसानों ने सर्वसम्मति से निर्माण लिया है कि लालधारी से नदी के किनारे किनारे बारा सिमाना तक लगभग ढाई किलोमीटर बांध का निर्माण किया जाये. इससे भूमि और किसान की फसल दोनों सुरक्षित रहेंगे. इस मौके पर अनिल कुमार, इंदल प्रसाद, बिरजू ठाकुर, जगदीश प्रसाद, सुभाष कुमार, अरुण कुमार, सुजीत कुमार, महेश प्रसाद सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version