Gaya News : पर्यटन सीजन का पहला विमान बैंकॉक से 160 यात्रियों को लेकर पहुंचा गया

Gaya News : बोधगया के पर्यटन सीजन सह विंटर सीजन का पहला इंटरनेशनल यात्री विमान गुरुवार को गया एयरपोर्ट पर पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 11:02 PM
an image

बोधगया. बोधगया के पर्यटन सीजन सह विंटर सीजन का पहला इंटरनेशनल यात्री विमान गुरुवार को गया एयरपोर्ट पर पहुंचा. थाईलैंड के बैंकॉक से उड़ान भरकर 160 यात्रियों के साथ थाई एयरवेज का विमान दोपहर बाद 12:40 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचा. यहां एयरपोर्ट के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया. इमीग्रेशन व अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद सभी यात्री सुरक्षित वाहनों से बोधगया पहुंचे और विभिन्न होटलों व बौद्ध मठों में प्रवास किया. एक घंटे बाद 1:40 बजे गया एयरपोर्ट से 31 यात्रियों को लेकर थाई एयरवेज का विमान वापस बैंकॉक के लिए उड़ान भरा. एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर अविनाश सोरेन ने बताया कि सुरक्षा कारणों से विंटर सीजन में यहां पहुंचे पहले इंटरनेशनल विमान को रनवे पर वाटर सेल्यूट नहीं किया जा सका. उन्होंने बताया कि अब गया एयरपोर्ट के रास्ते इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. थाई एयरवेज का विमान हर दिन आवाजाही करेगा. इसके बाद 30 अक्तूबर से म्यांमार से भी विमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version