मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण नगर गेट के समीप नलजल पानी लीकेज को रोकने के लिए बुडको के अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी. तभी रोड के नीचे से गुजर रहा अदानी पीएनजी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद भारी प्रेशर से रसोई गैस लीकेज होने लगा. इधर, स्थानीय लोगों में गैस लीकेज होते देख अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को सतर्क करने लगी. इधर, स्थानीय लोगों ने फोन कर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव, बीडीओ वेद प्रकाश व जिला पदाधिकारी को जानकारी दी. इसी बीच अदानी गैस पाइप के वेंडर आलोक सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात करने के बाद मेन पाइप लाइन गैस को भुसुंडा मोड़ के समीप से बंद किया. इससे गैस का रिसाव बंद हुआ और स्थानीय लोगों के साथ जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. इधर, कंपनी के सेल्स मैनेजर ने बताया कि मानपुर में घर-घर पाइप लाइन के सहारे गैस भेजा गया है. मुख्य बाइपास रोड के किनारे से हाइ प्रेशर पाइप लाइन गुजरा है. इधर, बुडको द्वारा बिना जानकारी दिये जेसीबी से खुदाई कर मेन पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पूर्व जिला परिषद सदस्य सह राजद नेता महेंद्र यादव ने बताया कि नारायण नगर गेट के समीप पहले भी नलजल पानी रिसाव बंद करने का काम किया गया था, जो सफल नहीं हुआ और पानी लीकेज होता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है