इमामगंज. एसएसबी 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी समवाय सलैया व डुमरिया थाना की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान वर्ष 2012 में डुमरिया के बाघपुर गांव के नजदीक पुलिस बल पर हमला करने के आरोपित नक्सली 60 वर्षीय आदित्य भुइंया उर्फ नरेश भुइंया उर्फ कुंदन जी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार नक्सली इमामगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध डुमरिया थाना कांड संख्या 04/12 दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली को डुमरिया थाना को सौंप दिया गया है. नक्सली की गिरफ्तारी में एसएसबी सलैया के इंस्पेक्टर अंबुज कुमार, डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावा कई जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है