गया. देश-विदेश से लाखों पिंडदानी यहां पर पिंडदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से हर जगह सजगता बरती जा रही है. गुरुवार को ब्राह्मणीघाट में पिंडदानी का मोबाइल चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस के जवान सक्रिय हो गये. वहां पर बिना ड्रेस कोड व किसी तरह के कार्ड के ही घूम रहे निगमकर्मी को पुलिस वालों ने पकड़ लिया. उसे सभी चोर मानने लगे. इसके बाद वहां पहुंच कर स्थानीय पार्षद संजय सिन्हा ने निगमकर्मी होने की पुष्टि कर पुलिस से छुड़वाया. पार्षद ने बताया कि नदी में पिंडदानियों के बीच साफ-सफाई रखने के लिए निगम व आउटसोर्सिंग की ओर से कर्मचारियों की तैनाती गयी है. इनके पास कार्ड व ड्रेस कोड तक नहीं है. इसकी सूचना मेयर को दे दी गयी है. मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने बताया कि बिना ड्रेस कोड व कार्ड के ड्यूटी पर कर्मचारियों को नहीं लगाया जाना चाहिए. इस तरह की फजीहत पहले नहीं होती थी. पार्षद की सूचना पर इसकी जानकारी अधिकारी को दे दी गयी है. इधर, नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारी गर्मी के कारण यूनिफॉर्म नहीं पहन रहे हैं. ऐसे सभी कर्मचारी को आइकार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही काम के दौरान गले में लटकाने का निर्देश भी दिया गया है. कोई कर्मचारी अब बिना आइकार्ड के काम नहीं करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है