Gaya News : घर से पुलिस ने जब्त की अंग्रेजी शराब, दो तस्कर अरेस्ट

Gaya News : थाना क्षेत्र के केसापी गांव में शनिवार की रात पुलिस ने दो घरों में छापेमारी की, जिसमें 113 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 7:27 PM
an image

डोभी. थाना क्षेत्र के केसापी गांव में शनिवार की रात पुलिस ने दो घरों में छापेमारी की, जिसमें 113 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी. शराब की खेप नये साल में खपाने के लिए जमा की गयी थी. गुप्त सूचना पर शेरघाटी दो डीएसपी संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में डोभी थाने के एसआइ सत्यम ने अपने दल-बल के साथ कमलेश कुमार और रवींद्र पासवान को मौके से पकड़ लिया. अचानक घर में पुलिस के आने का अहसास तस्करों को नहीं था. इस कारण भागने का प्रयास भी नहीं कर सके. गौरतलब है कि डोभी थाना क्षेत्र के केसापी गांव शराबों का अड्डा के नाम के साथ आज कल जोड़ा जा रहा है. यहां के कई युवा इस कार्य में मशगूल हो गये हैं. पुलिस लगातार शराब तस्करों पर अपना शिकंजा कस रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version