Gaya News : छकरबंधा में दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को पुलिस ने किया नष्ट
Gaya News : प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाने की पुलिस, सुरक्षा बल व उत्पाद विभाग के अधिकारियों के संयुक्त करवाई में दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया है.
डुमरिया. प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाने की पुलिस, सुरक्षा बल व उत्पाद विभाग के अधिकारियों के संयुक्त करवाई में दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया है. यह कार्रवाई एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में की गयी. वहीं इस संबंध स्थानीय थानाध्यक्ष अजय बहादुर ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में लगातार चौथे दिन दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को ट्रैक्टर के द्वारा नष्ट किया गया है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. अब तक लगभग 40 एकड़ में अफीम की फसल को नष्ट किया गया है. वहीं अफीम की खेती करनेवालों को भी चिह्नित किया जा रहा है. उसमें शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं इधर पुलिस की इस कार्रवाई से अफीम की खेती करनेवालों में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है