Gaya News : घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

Gaya News : आमस के अकौना गांव के नजदीक एनएच टू के किनारे स्थित बिस्मिल्लाह फूड ट्रेडर्स में हुई भीषण लूटकांड का उद्भेदन करने के लिए डॉग स्क्वाड से जांच करायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:53 PM

आमस. आमस के अकौना गांव के नजदीक एनएच टू के किनारे स्थित बिस्मिल्लाह फूड ट्रेडर्स में हुई भीषण लूटकांड का उद्भेदन करने के लिए डॉग स्क्वाड से जांच करायी गयी. बताया जाता है कि डॉग स्क्वाड काफी देर तक हर एंगल से जांच में जुटा रहा. इस दौरान लोगों की भी भीड़ लगी रही. आमस के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया कि डॉग स्क्वाड जांच कर रहा है और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. लूट की घटना की खबर मिलते ही शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह व आमस के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक सोमवार की सुबह अकौना के समीप स्थित फैक्ट्री में पहुंचे और फैक्ट्री मालिक व मजदूरों से बात करने के बाद जांच में लग गये. एएसपी खुद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं, ताकि कुछ सुराग मिल सके. अकौना चौराहे के समीप स्थित एक दुकान व माकन में लगे सीसीटीवी के अलावा अन्य जगहों पर लगे कैमरों को भी खंगालने की सूचना है. एएसपी ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन होगा. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन टीमों के द्वारा अलग अलग क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. इधर, इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version