Gaya News : गुरुआ थाने की पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Gaya News : गुरुआ थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन अभियुक्तों के घर स्थानीय पुलिस ने दल-बल के साथ पहुंचकर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपका कर न्यायालय में पेश होने की चेतावनी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:28 PM
an image

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन अभियुक्तों के घर स्थानीय पुलिस ने दल-बल के साथ पहुंचकर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपका कर न्यायालय में पेश होने की चेतावनी दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि बहेरी गांव में अनिल सिंह, मीरा कुमारी व खैरी गांव में राजकुमार सिंह के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने यह भी बताया कि इन लोगों पर न्यायालय से वारंट आने के बावजूद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे, इसलिए न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया है. इससे लोगों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version