Gaya News : इमामगंज से गायब दो बच्चों को पुलिस ने जहानाबाद से किया बरामद

Gaya News : इमामगंज से गायब दो नाबालिग बच्चों को इमामगंज थाने की पुलिस ने जहानाबाद जिला पुलिस के सहयोग से रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:40 PM
an image

इमामगंज. इमामगंज से गायब दो नाबालिग बच्चों को इमामगंज थाने की पुलिस ने जहानाबाद जिला पुलिस के सहयोग से रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के एक गांव के रहनेवाले बच्चों के पिता द्वारा दो बच्चों के गायब होने का मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दोनों बच्चों को ढूंढने में पुलिस जुट गयी थी. गायब बच्चों का सुराग जहानाबाद में लगा. सुराग मिलने के बाद इमामगंज और जहानाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इसके बाद जहानाबाद रेलवे स्टेशन से दोनों बच्चों को बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बच्चों को बहला कर ले जा रहे युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान सारण जिले के मशरक के रहनेवाले मासूम अंसारी के रूप में की गयी है. कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. दोनों बच्चों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version