10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया में हड़ताल पर गये डायल 112 पुलिस वाहन के ड्राइवर

Gaya News : पुलिस लाइन में मंगलवार को उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात डायल 112 पुलिस वाहन लेकर उसके संबंधित ड्राइवर बारी-बारी से पहुंचने लगे.

गया. पुलिस लाइन में मंगलवार को उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात डायल 112 पुलिस वाहन लेकर उसके संबंधित ड्राइवर बारी-बारी से पहुंचने लगे. एक-एक करके थोड़ी ही देर में डायल 112 की 33 पुलिस वाहन लेकर संबंधित ड्राइवरों ने पुलिस लाइन के मैदान में अपनी-अपनी गाड़ी लगा कर पुलिस लाइन में तैनात पुलिस पदाधिकारियों पर मनमानी रवैये का आरोप लगा विरोध जताया. डायल 112 के पुलिस वाहन के ड्राइवरों का आरोप है कि जिले भर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संविदा पर बहाल हुए 182 चालकों को अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में लगाया जा रहा है. जबकि यह डायल 112 की पुलिस वाहन के ड्राइवरों के लिए बनाये गये नियमों के विरुद्ध है. उन्होंने बताया है कि डायल 112 के ड्राइवरों की ड्यूटी 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर ही होनी चाहिए. लेकिन यहां 100 किलोमीटर दूरी तक ड्यूटी ली जा रही है. कभी-कभी ड्राइवरों के वेतन में कटौती कर ली जा रही है. सभी थानाध्यक्ष भी कहते हैं कि डायल 112 की पुलिस वाहन पर 24 घंटे के तीन ड्राइवरों की बहाली की गयी है. तीनों ड्राइवर संबंधित थानों में हर वक्त मौजूद रहें. उन्हें बहाली के वक्त बताया गया था कि उनसे आठ घंटे की ड्यूटी ली जायेगी और आठ घंटे की ड्यूटी करने के बाद वह अपने आवास या निजी कामकाज में रहें. जबकि संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इससे तंग आकर हड़ताल करने को उतारू हुए.

क्या कहते हैं एसएसपी

डायल 112 पुलिस जीप के ड्राइवरों के हड़ताल पर चले जाने को लेकर मंगलवार की रात एसएसपी आशीष भारती ने अपना बयान जारी किया है. एसएसपी ने बताया है कि अनुशासनहीनता व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में उकसानेवाले ड्राइवर को चिह्नित कर अनुशासत्मक कार्रवाई की जा रही है और अन्य चालकों को अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने बताया है कि डायल 112 पुलिस जीप पर प्रतिनियुक्त सभी ड्राइवरों को व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से सूचित किया गया कि अनुशासन को ध्यान में रखते हुए एक या दो व्यक्ति जिनकी ड्यूटी नहीं है, अपनी मांगों को लेकर पुलिस ऑफिस में आकर एसएसपी से मुलाकात कर सकते हैं, ताकि डायल 112 की इमरजेंसी सेवा में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो. लेकिन, मंगलवार की शाम तक कोई भी ड्राइवर उनके के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें