19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया में पुलिस जवानों पर हमला, सर्विस रिवॉल्वर और बाइक लूटी

Gaya News : मानपुर में पुलिस जवान पर हमला कर उसकी बाइक व सर्विस रिवॉल्वर (लोडेड मैगजीन समेत) लूटने का मामला प्रकाश में आया है.

मानपुर. मानपुर में पुलिस जवान पर हमला कर उसकी बाइक व सर्विस रिवॉल्वर (लोडेड मैगजीन समेत) लूटने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास रोड पर रविवार की देर रात लगभग नौ बजे के आसपास की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ओवरब्रिज पर एक बाइक सवार युवक के साथ कुछ बदमाश हथियार के बल पर लूटपाट को अंजाम दिये. इसके बाद सभी बदमाश रेलवे ओवरब्रिज से नीचे उतर कर जमा हुए थे. तभी स्थानीय थाने की पुलिस ने सूचना पर बाइक सवार डायल 112 के पुलिसकर्मियों को जल्द घटनास्थल पर भेजा. जैसे ही बाइक सवार दो पुलिस जवान घटनास्थल रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे, तभी आठ से 10 की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने दनादन गोलियां चला दीं. इसके बाद बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन, अपराधियों की संख्या अधिक रहने के कारण दोनों पुलिस जवान घिर गये और अपराधियों ने उनकी पिटाई कर दी. इसमें एक पुलिस जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर पुलिस जवान का एक सर्विस रिवॉल्वर (लोडेड मैगजीन समेत) व बाइक लूट लिया और फरार हो गये. फिलहाल जख्मी पुलिस जवान को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. इधर घटनास्थल पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय समेत कई पुलिस जवान पहुंचे व छापेमारी में जुट गये. खबर लिखे जाने तक डायल 112 की पुलिस बाइक व सर्विस रिवॉल्वर बरामद नहीं कर सकी है. घटनास्थल पर वरीय अधिकारी भी आ गये थे और उनके निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस पुराने अपराधियों के ठिकानों पर भी छापेमारी में जुट गयी है.

क्या कहते हैं डीएसपी

इस संबंध में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि पैट्रोलिंग पुलिस पर हुए जानलेवा हमले व लूट मामले में स्थानीय स्तर पर छापेमारी जारी है. फिलहाल लूटे गये सर्विस रिवॉल्वर व बाइक बरामद नहीं की जा सकी है. पुराने जितने भी सभी आपराधिक छवि वाले हैं, उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें