Gaya News : शहर के व्यावसायिक इलाकों में एक पुलिस पदाधिकारी व चार सिपाहियों की हो तैनाती

Gaya News : शहरी इलाके में स्थित ज्वेलरी शॉप, बैंकों व उनके ग्राहक सेवा केंद्रों, पेट्रोल पंप सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को और दुरुस्त बनाने को लेकर रविवार को पुलिस ऑफिस में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की अध्यक्षता बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:12 PM

गया. शहरी इलाके में स्थित ज्वेलरी शॉप, बैंकों व उनके ग्राहक सेवा केंद्रों, पेट्रोल पंप सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को और दुरुस्त बनाने को लेकर रविवार को पुलिस ऑफिस में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की अध्यक्षता बैठक हुई. इसमें मौजूद बुलियन एसोसिएशन से जुड़े संजय कुमार बरनवाल, नीरज वर्मा, विजय कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार कनक, गोपाल प्रसाद, मोहम्मद जावेद, मोहम्म्द शौकत अली, प्रकाश वर्मा सहित जय अलंकार, जैनम व पीसी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सहित 25 प्रतिष्ठानों के मालिकों ने सुरक्षा से संबंधित अपनी-अपनी सिटी एसपी के समक्ष रखीं. इस दौरान ज्वेलर्स दुकानों के प्रोपराइटरों ने शहर के सर्राफा बाजार, बजाजा रोड, शहीद रोड, जीबी रोड, बारी रोड व पुरानी गोदाम में सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक एक पुलिस पदाधिकारी व चार सिपाहियों की तैनाती करने, ज्वेलर्स दुकानों के प्रोपराइटरों को आर्म्स लाइसेंस देने, लुटेरों व चोरों के द्वारा लूटी व चोरी किये गये आभूषणों को लेकर जेवर दुकानदारों को झूठे आरोप में फंसा कर थाना बुलाने से पहले उसकी गंभीरता से जांच-पड़ताल करने व बुलियन एसोसिएशन को सूचित करने की सलाह दी. वहीं, वक्ताओं ने शहर में आटो व इ-रिक्शा को निर्धारित जगह पर पैसेंजर को चढ़ाने व उतारने, पैदल मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराने, वन वे सड़क पर आने-जानेवाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर कड़ाई से कार्रवाई करने की बात कहीं. वहीं, बुलियन एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सिटी एसपी ने सभी प्रस्तावों व सुझावों को स्वीकार किया और कहा कि अगले एक-दो दिनों के भीतर इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा. इस मौके पर सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version