Gaya News : किसानों के बीच बांटे गये आलू के बीज

Gaya News : केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान की ओर से बुधवार को नगर प्रखंड के बीथोशरीफ गांव में एक कार्यक्रम कर किसानों के बीच आलू का बीज वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 5:25 PM

गया. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान की ओर से बुधवार को नगर प्रखंड के बीथोशरीफ गांव में एक कार्यक्रम कर किसानों के बीच आलू का बीज वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ आरके सिंह व जिला जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार ने की. इस कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति कृषिक प्रशिक्षण कार्य प्रगतिशील 50 किसानों के बीच आलू का बीज वितरण किया गया. साथ ही 100 कृषकों को सब्जी बीज के किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ आरके सिंह ने कहा कि नयी तकनीक से फसल कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इस कार्यक्रम में डॉ शिव प्रताप सिंह, इ मनोज कुमार राय, कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर के डॉ अनिल कुमार रवि, निशा किरण सहित कई अधिकारी शामिल थे. उद्घाटन समारोह जिला अध्यक्ष डॉ कुमार ने कहा कि बिहार सरकार कृषि के क्षेत्र में बहुत ही अच्छे तरीके से काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version