Gaya News : एक सप्ताह में नये भवन में शिफ्ट होगा प्रभावती अस्पताल
Gaya News : प्रभावती अस्पताल को एक सप्ताह के अंदर 29 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा. इस भवन को 2200 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया है.
गया. प्रभावती अस्पताल को एक सप्ताह के अंदर 29 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा. इस भवन को 2200 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया है. नये भवन को शिफ्ट करने में एक सप्ताह का समय लगेगा. फिलहाल बिजली कनेक्शन की तैयारी चल रही है. इसके लिए साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से बात की गयी है. शनिवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने प्रभावती अस्पताल के नये भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान नये भवन में तैयार किये जा रहे सभी विभागों की व्यवस्था को समझा. भवन निर्माण बीएमएसआइसीएल के देखरेख में की गयी है. नये भवन निर्माण की प्रोजेक्ट मैनेजर दिव्या भट ने डीएम को सारी जानकारी दी. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि यह भवन चार मंजिल की है. भवन निर्माण में 29.2 करोड़ रुपये खर्च आये हैं. ग्रांउड फ्लोर पर सीटी स्कैन की व्यवस्था है. इसके अलावा यहां पर एक्सरे, रेडियोलॉजी, अल्ट्रासाउंड लैब, इसीजी की व्यवस्था है. ग्राउंड फ्लोर पर ही तीन प्रकार के लैब तैयार किये गये हैं, इसमें ब्लड कलेक्शन, माइक्रोबायोलॉजी व पैथोलॉजी लैब की व्यवस्था है. यहां पर दो वेटिंग रिसेप्शन भी हैं. उन्होंने बताया कि नये भवन के पहले तल्ले पर पर बर्थ यूनिट तैयार किया गया है, जहां पर प्रसव के बाद नवजात शिशु के रखने की व्यवस्था है. पोस्ट ऑपरेटिव और प्री-लेबर वार्ड बनाये गये हैं. पहले तल्ले पर ही आउटबॉर्न नर्सरी है जहां बाहर से आये बच्चों का इलाज होगा. इसके अलावा इसी तल्ले पर प्री-मैच्योर नर्सरी, रेडिएंट वार्मर नर्सरी की व्यवस्था होगी. इस तल्ले पर चिकित्सकों के लिए कक्ष बनाया गया है तथा ओटी रूम है.
हर तल्ले पर अलग-अलग तरह की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि दूसरे तल्ले पर जनरल वार्ड बनाया गया है. यहां पर जनरल वार्ड तीन प्रकार के हैं. इनमें दो जनरल वार्ड पंद्रह बेड के हैं. चार जनरल वार्ड चार बेड के हैं. एक जनरल वार्ड सात बेड का है. इसके अलावा मीटिंग रूम और अस्पताल अध्यक्ष के चेंबर बनाया गया है. तीसरे तल्ले पर आपरेशन थियेटर है. इसमें एक आइसीयू है और एक अस्पताल प्रबंधन का आफिस बनाया गया है. नर्सिंग स्टॉफ के लिए तथा सर्जन के लिए अलग-अलग कक्ष बने हैं. पुरुष तथा महिला सर्जन के लिए अलग-अलग कक्ष बनाये गये हैं. इसमें सात बेड का पोस्ट ऑपरेटिव बार्ड बनाया गया है. चौथे तल्ले पर ड्रग कंट्रोल आफिस है. स्वास्थ्य विभागों के विभिन्न अधिकारियों के चेंबर होंगे. साथ ही आयुष चिकित्सकों के लिए पंचकर्मा थियेटर बनाया गया है. भवन में तीन अलग-अलग लिफ्ट बनाये गये हैं जिससे मरीज तथा परिजनों एवं चिकित्सकों के आने जाने की सुविधा होगी. चौथे तल्ले पर वेटिंग तथा रिसेप्शन की जगह बनायी गयी है. इसके अलावा एक सर्विस ब्लॉक बनाया गया है. भवन से हटकर एक फायर टैंक बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है