21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 के लिए तैयारी, लोग देंगे अपनी राय

Gaya News : विकसित बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय शेरघाटी के सभा भवन में बैठक हुई. बीडीओ स्नेहिल आनंद ने बताया कि बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी उनके प्रतिनिधि के साथ मुखिया, पंचायत समिति सदस्य ने भाग लिया.

शेरघाटी. विकसित बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय शेरघाटी के सभा भवन में बैठक हुई. बीडीओ स्नेहिल आनंद ने बताया कि बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी उनके प्रतिनिधि के साथ मुखिया, पंचायत समिति सदस्य ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विजन डॉक्यूमेंट 2047 की तैयारी की चर्चा की गयी. इसके तहत बिपार्ड के द्वारा तैयार किये गये लिंक और एप की जानकारी दी गयी. इस ऐप और लिंक के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति जुड़कर बिहार को विकसित बनाने के लिए अपना सुझाव दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट 2047 बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए तैयार किया जा रहा एक दस्तावेज है. यह दस्तावेज अगले 20 साल के लिए बिहार के सामाजिक-आर्थिक विकास की रूपरेखा तैयार करेगा. इसमें बिहार के भविष्य की योजनाओं, मौजूदा योजनाओं के स्वरूप, और भविष्य की जरूरतों के आधार पर तैयार की जाने वाली योजनाओं को शामिल किया जायेगा. इस डॉक्यूमेंट में हर विभाग के विजन को शामिल किया जायेगा. इस डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से आम नागरिकों का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. इस सर्वेक्षण के जरिये आम लोगों के विचारों को शामिल किया जायेगा. इस डॉक्यूमेंट को तैयार करने का मकसद, बिहार में विकास को गति देना और राज्य को 2047 तक विकसित बनाना है. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, उप प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री, मुखिया मुमताज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि जावेद खान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें