Gaya News : नॉर्थ ईस्ट पूर्वी जोन से जुड़े पदाधिकारियों के आगमन की हो रही तैयारी

Gaya News : जगजीवन रोड स्थित सर्किट हाउस के सभागार में मंगलवार को बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा व उसकी तैयारी पर चर्चा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:20 PM
an image

गया. जगजीवन रोड स्थित सर्किट हाउस के सभागार में मंगलवार को बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा व उसकी तैयारी पर चर्चा की. बैठक में आयोग के सचिव मो कैसर, सदस्य दीपक कुमार, विद्युत विभाग गया अंचल के अधीक्षण अभियंता संजय बरियो, शहरी क्षेत्र के विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के चेयरमैन रणधीर कुमार सिंह, एडीएम अनुग्रह नारायण सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. विद्युत विभाग के मगध प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता संजय बरियो ने बताया कि एक दिसंबर को नॉर्थ ईस्ट पूर्वी जोन से जुड़े आठ राज्यों के विद्युत विनियामक आयोग के पदाधिकारी यहां भ्रमण के लिए आ रहे हैं. इनके आवासन व परिभ्रमण की तैयारी व उसकी व्यवस्था पर बैठक में चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि नॉर्थ ईस्ट व पूर्वी जोन के आठ राज्यों के विद्युत विनियामक आयोग के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी व सदस्य गया, बोधगया व राजगीर भ्रमण के लिए यहां आयेंगे. इनके रहन, खाने व परिभ्रमण की व्यवस्था की तैयारी पर ही मुख्य रूप से बैठक में चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि आने वाले आयोग के सदस्यों के लिए तत्काल एक बस की व्यवस्था की गयी है. बस के माध्यम से आने वाले विद्युत विनियामक आयोग के पदाधिकारी को गया, बोधगया व राजगीर परिभ्रमण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version