15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गंदगी फैलाने पर फाइन करने की तैयारी, पर सफाई की व्यवस्था मुकम्मल नहीं

Gaya News : नगर निगम की ओर से रोड किनारे या फिर निश्चित जगह से इतर कचरा फेंकने पर जुर्माना की तैयारी चल रही है. इसके लिए एक कमेटी भी बना दी गयी है.

गया. नगर निगम की ओर से रोड किनारे या फिर निश्चित जगह से इतर कचरा फेंकने पर जुर्माना की तैयारी चल रही है. इसके लिए एक कमेटी भी बना दी गयी है. लोग भी अपनी आदतों में बदलाव लाने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, नगर निगम भी स्वच्छता सर्वेक्षण के टाइम नजदीक आने पर ही एक्टिव मोड में दिखता है. नगर निगम सीमित संसाधन के सहारे व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जोर-आजमाइश में है. हालांकि, नगर निगम की व्यवस्था व घोषणा को देख कर ऐसा नहीं लगता कि चाक-चौबंद तैयारी की जायेगी. फिलहाल देखा जाये, तो कचरा कलेक्शन से लेकर झाड़ू लगाने का काम हर दिन मुहल्लों में नहीं हो पाता है. कहीं-कहीं सप्ताह में एक-दो दिन ही झाड़ू लगाया जाता है. लोगों ने बताया कि बीच शहर में लोगों के घरों से कचरा उठाव हो जाता है. अब शहर के किनारे इलाकों में झाड़ू लगाना तो दूर कचरे का उठाव भी हर दिन नहीं हो पाता है.

क्या कहते हैं पार्षद

वार्डों में जोर देकर लेबर से झाड़ू लगा कचरे का उठाव करा लिया जाता है. सबसे अधिक परेशानी रविवार को होती है. शनिवार सुबह के बाद सोमवार को ही सफाई हो पाती है. दो पाली में वार्ड में सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए.संजय सिन्हा, वार्ड 39 पार्षद

निगम को अपने संसाधन बढ़ाने चाहिए. हर जगह समय पर कचरा उठाव हो. संसाधन दुरुस्त करने के बाद लोग को सुधरना होगा. रोड किनारे कचरा फेंकने पर फाइन भी वसूला जाये.सारिका वर्मा, वार्ड 37 पार्षद

हर दिन वार्ड के सभी मुहल्लों में झाड़ू नहीं लग पाता है. संसाधन को और दुरुस्त करने पर सफाई ठीक कराया जा सकता है. लोग कचरा उठाव व झाड़ू नहीं लगाये जाने की शिकायत लेकर पहुंचते हैं. आशा है अब दुरुस्त होगा.जया देवी, वार्ड 02 पार्षद

जल्द ही अभियान की होगी शुरुआत

लोगों को सफाई के प्रति जागरूक व सचेत रखने के लिए कड़ाई जरूरी है. निगम की ओर से अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए, ताकि शहर को सुंदर व स्वच्छ रखा जा सके. ऐसे निगम की ओर से जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जायेगा. इसके बाद किसी को शिकायत नहीं होगी.डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, मेयर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें