Gaya News : श्रीलंका के राष्ट्रपति पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा
Gaya News : श्रीलंका के राष्ट्रपति मंगलवार को बोधगया पहुंचे. यहां उन्होंने सर्वप्रथम महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व तथागत के समक्ष मत्था टेकते हुए श्रीलंका में शांति-व्यवस्था व खुशहाली की कामना की.
बोधगया. श्रीलंका के राष्ट्रपति मंगलवार को बोधगया पहुंचे. यहां उन्होंने सर्वप्रथम महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व तथागत के समक्ष मत्था टेकते हुए श्रीलंका में शांति-व्यवस्था व खुशहाली की कामना की. श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायक ने मंदिर के गर्भगृह में बुद्ध के समक्ष पूजा-अर्चना करते हुए चीवर व खीर अर्पित किया. इसके बाद मंदिर के प्रथम तल्ले पर भी स्थित बुद्ध की प्रतिमा के दर्शन किये. बोधिवृक्ष को नमन कर कुछ देर तक ध्यान लगाया व मंदिर परिसर स्थित वैसे सात स्थलों का दर्शन किया, जहां ज्ञान प्राप्ति के बाद तथागत ने अपना वक्त गुजारा था. उन्होंने मुचलिंद सरोवर सहित अन्य स्थलों को देखा. इसके बाद पास स्थित श्रीलंका बौद्ध मठ पैदल ही पहुंचे व यहां जयश्री महाविहार में रखे बुद्ध व उनके दो शिष्यों के धातु अवशेष का दर्शन किया. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के संस्थापक वेन अनागारिक धर्मपाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बौद्ध मठ परिसर में बने शांति स्तूप को देखा. यह शांति स्तूप श्रीलंका में एलटीटीइ के साथ हुए संघर्ष के दौरान कारतूस के पीतल से तैयार किया गया है व यह प्रदर्शित करने के लिए रखा गया है कि युद्ध या हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. राष्ट्रपति ने यहां चाय भी पी. उन्होंने विजिटर बुक में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए लिखा कि दुनिया भर के बौद्धों के लिए इस पवित्र स्थल पर होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि मैं इस महान स्थल की पहली यात्रा कर रहा हूं. यह वह स्थान है जहां बुद्ध ने मानव जाति के लाभ के लिए ज्ञान प्राप्त किया. राष्ट्रपति ने लिखा कि त्रिपलरत्न मानवता को आशीर्वाद दें.
मोमेंटो भेंट कर किया गया सम्मानित
महाबोधि मंदिर प्रबंधन व श्रीलंका मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति का गया एयरपोर्ट पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार व डॉ संतोष सुमन के साथ ही डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने स्वागत किया. महाबोधि मंदिर में बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, सदस्य डॉ अरविंद सिंह, किरण लामा के साथ ही भिक्खु चालिंदा, भिक्खु डॉ दीनानंद, भिक्खु डॉ मनोज व अन्य ने आगवानी की. महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव वेन पी सिवली थेरो ने श्रीलंका मंदिर में राष्ट्रपति की आगवानी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है