19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : श्रीगणेश व राम दरबार की झांकी के साथ शोभायात्रा

Gaya News : श्रीगोपाष्टमी के अवसर पर बाटा मोड़ के पास स्थित गयादीन ठाकुरबाड़ी से शनिवार को शाम में ढोल-बाजे के साथ भगवान गणेश जी की बड़ी मूर्ति व श्री राम दरबार की आकर्षक झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.

गया. श्रीगोपाष्टमी के अवसर पर बाटा मोड़ के पास स्थित गयादीन ठाकुरबाड़ी से शनिवार को शाम में ढोल-बाजे के साथ भगवान गणेश जी की बड़ी मूर्ति व श्री राम दरबार की आकर्षक झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में पांच की संख्या में गौ माता भी शामिल थीं जो श्रद्धालु के लिए पूजनीय व दर्शनीय बना रहा. शोभायात्रा उक्त ठाकुरबाड़ी से निकलकर बाटा मोड़, टिकारी रोड, केपी रोड, जीबी रोड, चौक, किरानी घाट होते हुए मानपुर स्थित श्री गया गौशाला पहुंची. इस दौरान कई जगहों पर शोभा यात्रा में शामिल भगवान गणेश व भगवान श्री राम दरबार की झांकी का लोगों ने दर्शन व पूजन किया. इससे पहले उक्त ठाकुरबाड़ी में भगवान गणेश, गौ माता व श्री राम दरबार में शामिल भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान जी की मंदिर के पुजारी रवि तिवारी के निर्देशन में पूजा अर्चना की गयी. शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे श्री तिवारी ने बताया कि सह मंदिर के प्रबंधक शशि तिवारी ने बताया कि इस मौके पर झंडा पूजन कर मौजूद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि ब्रिटिश काल से ही यहां से श्रीगोपाष्टमी पर शोभा यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1990 तक शोभा यात्रा का स्वरूप काफी भव्य रहता था. शोभा यात्रा में झांकी के अलावा ऊंट, घोड़े व हाथी भी होते थे. इसके अलावा कई बैंड पार्टियों भी रहती थीं, लेकिन समय बीतने के साथ अब इसका स्वरूप काफी छोटा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें