Gaya News : प्रशिक्षुओं को एक आदर्श शिक्षक में बदलना हमारा लक्ष्य
Gaya News : गया कॉलेज में मंगलवार को शिक्षा शास्त्र विभाग का आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज व शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
गया. गया कॉलेज में मंगलवार को शिक्षा शास्त्र विभाग का आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज व शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ धीरज ने कहा कि गया कॉलेज का शिक्षा शास्त्र विभाग राज्य ही नहीं, बल्कि देश के नामचीन और आदर्श शिक्षण संस्थानों में से एक है. साथ ही विकास की ओर अग्रसर है, विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा मुहैया करना व उच्च शिक्षण संस्थानों की ओर प्रेरित करना, विभाग का मुख्य लक्ष्य है. साथ ही उन्हें सैद्धांतिक व प्रायोगिक रूप से शिक्षण कौशल व जीवन कौशल के माध्यम से एक आदर्श शिक्षक के रूप में तब्दील करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सत्र में महतम उपस्थिति रखने वाले तीन विद्यार्थियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. नये भवन के निर्माण के लिए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही के प्रति आभार जताते हुए, उनके नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की कामना की. डॉ धीरज ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि बहुत जल्द हम सभी नये भवन में शिक्षण कार्य आरंभ करेंगे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र सिंह ने शिक्षा शास्त्र विभाग के आठवें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में मंच संचालन बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र अमित कुमार व कुमारी अनिशा ने की. कार्यक्रम समन्वयक सह सहायक प्राध्यापिका डॉ आरएन प्रियदर्शिनी, सहायक प्राध्यापक अमरेंद्र कुमार, डॉ मो सदरे आलम, निखत परवीन, अजय शर्मा व अन्य ने अपने वक्तव्य दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है