बोधगया. बांग्लादेश में कथित रूप से अल्पसंख्यक हिंदू, सिखों, जैन व बौद्धों पर हो रहे जुल्म व हिंसा के खिलाफ बुधवार को बोधगया के गांधी चौक पर जनाक्रोश सह धरना दिया गया. राष्ट्रीय भारतीय समाज गया जिला ग्रामीण के तत्वावधान में आयोजित धरने में कहा गया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार व हिंसा किया जा रहा है. इसके खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है व इसके लिए केंद्र सरकार से मांग की जाती है कि इस पर ठोस कदम उठाये जाये. धरने में कई लोगों ने संबोधित किया व बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने को कहा. धरने में बैठे लोगों ने हाथों में तख्तियां लिये थे, जिस पर लिखा था कि हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार को बंद किया जाये. अन्य घटनाओं से संबंधित स्लोगन लिख कर लोग विरोध जताया. धरने में डॉ राधाकृष्ण मिश्र उर्फ भोला मिश्र, संजय कुमार सिंह, करण सिंह, राजेश चौधरी, मुनिलाल, संजय यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है