16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरुद्ध आक्रोश मार्च

Gaya News : बांग्लादेश में हिंदू, सिख, बौद्ध व जैनियों पर अत्याचार व हिंसा के विरोध में रविवार को बोधगया में विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश मार्च निकाला गया.

बोधगया. बांग्लादेश में हिंदू, सिख, बौद्ध व जैनियों पर अत्याचार व हिंसा के विरोध में रविवार को बोधगया में विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश मार्च निकाला गया. धर्म संस्कृति संगम के बैनर तले आयोजित विरोध मार्च में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए. इसमें बोधगया स्थित बौद्ध मठों के भिक्षुओं ने भी हिस्सा लिया. महिलाओं व युवतियों ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेकर बांग्लादेश के शासन के खिलाफ नारेबाजी की. सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश की स्थिति को नियंत्रित करने की अपील केंद्र सरकार से की. विरोध मार्च माया सरोवर उद्यान से शुरू हुआ जो महाबोधि मंदिर, कालचक्र मैदान होते हुए राजापुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास समाप्त हुआ. इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि बांग्लादेश में सरकारी संरक्षण में हिंदू, सिख, जैन व बौद्धों पर अत्याचार हो रहा है व बौद्ध मठों के साथ मंदिर को जलाया जा रहा है. महिलाओं के साथ व्यभिचार किया जा रहा है. कहा गया कि बांग्लादेश में यह सब वहां की अंतरिम सरकार मो युनूस के संरक्षण में हो रहा है. इस कारण भारत सरकार इस मामले में दखल देते हुए त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित करे. कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करते हुए मो युनूस को मिले शांति का पुरस्कार वापस लिया जाये. आक्रोश मार्च में धर्म संस्कृति संगम से संजय कुमार सिंह,सुरेंद्र कुमार गुप्ता, रवि कुमार, संजय यादव, निरज निश्चल, डॉ राधाकृष्ण मिश्र उर्फ भोला मिश्रा, शंकर यादव, केके कर्ण, बोधगया मठ से स्वामी सत्यानंद, स्वामी विवेकानंद, बिंदेश्वर मंडल, रमेश कुमार छोटी, सुमित मौर्या, हर्ष सिंह, अमन शेखर, अमित कुमार, लाओस बौद्ध मठ के प्रभारी भिक्खु साइसाना के नेतृत्व में शामिल कई बौद्ध भिक्षुओं के साथ मगध विवि की प्राध्यापक प्रो एकता वर्मा सहित अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें