डोभी. प्रखंड की 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण को लेकर हुए मतदान को शनिवार को देर शाम मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. अधिकतर जगहों पर चुनाव में जनता ने फिर पुराने चेहरों पर ही ज्यादा भरोसा जताया है. ज्यादातर अध्यक्ष अपना चुनाव जीत गये हैं. कहीं-कहीं कोई दूसरी बाजी में सफल रहे. मतगणना केंद्र पर जैसे-जैसे अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर प्रत्याशियों की जीत की घोषणा होती रही, समर्थकों की ओर से खूब नारे लगाये जाते रहे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने सभी जीते प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ लक्ष्मण कुमार मतगणना के दौरान बीच-बीच में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे थे. वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव सुनील कुमार से 52 वोट से विजय घोषित हुये, खरांटी पंचायत से धनंजय कुमार विजय हासिल की. घोड़ाघाट पंचायत से रुबी कुमारी ने शाशिकांत वर्मा को 225 वोटों से हराया. डोभी से सोमनाथ केशरी ने शंकर प्रसाद को हराया, अंगरा पंचायत से राजू यादव ने शंम्भु यादव को 118 वोटों से हराया, कुरमावां पंचायत से ज्ञानी यादव ने कर्मधारी यादव को 71 वोटों से हराया, नावाडीह पंचायत में अमित यादव विजयी घोषित हुए. पंचरतन पंचायत से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार सिंह विजयी घोषित हुए. बजौरा पंचायत से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सोमर यादव विजयी घोषित हुए. पटृी पंचायत से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष रामभजन यादव विजयी घोषित हुए. नीमा पंचायत से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजू यादव विजयी घोषित हुए. वहीं वारी पंचायत से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार निर्विरोध रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है