Loading election data...

Gaya News : नौ से खुलेगी गया-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन

Gaya News : छठ पर्व खत्म होते ही गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का . परिचालन बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 10:56 PM

गया. छठ पर्व खत्म होते ही गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का . परिचालन बढ़ा दिया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शनिवार से गया से दिल्ली के लिए गया-आनंद विहार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. ट्रेन नंबर 03639 गया से आनंद विहार के लिए नौ व 11 नवंबर को शाम 6:50 बजे चलेगी. दूसरे दिन 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस तरह वापसी में ट्रेन नंबर 03640 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन का 12 बजे दिन में आनंद विहार से चलेगी और दूसरे दिन सुबह 3:45 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन 10 व 12 नवंबर को होगा. यह ट्रेन गया जंक्शन से चलने के बाद अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठहराव करते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version